नई दिल्ली। 2021: भारत में पिछले महीने नवंबर मेंट टू-व्हीलर्स की बिक्री (Two-Wheelers Sale) में रफ्तार देखने को मिली, जहां लगभग सभी कंपनियों ने अक्टूबर 2021 के मुकाबले ज्यादा मोटरसाइकल और स्कूटर बेचे और हमेशा की तरह हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) टू-व्हीलर्स बेचने में अव्वल रही। आप जानना चाह रहें होंगे कि आखिरकार नवंबर 2021 में किन कंपनियों ने कितने बाइक और स्कूटर बेचे और कौन-कौन सी कंपनियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो चलिए, आज हम आपको नवंबर 2021 टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट के अनुसार टॉप 15 कंपनियों के बारे में बता रहे हैं। ये भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प की बादशाहत नवंबर 2021 मोटरसाइकल और स्कूटर सेल्स रिपोर्ट की मानें तो सबसे ज्यादा टू-व्हीलर हीरो मोटोकॉर्प (Hero Bikes And Scooters) ने बेचे। पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 5,30,997 बाइक और स्कूटर बेचे और यह कंपनी टॉप पोजिशन पर रही। इसके बाद होंडा टू-व्हीलर्स (Honda Two-Wheelers) का नंबर रहा, जिसने कुल 3,66,340 बाइक और स्कूटर बेचे। तीसरे नंबर पर टीवीएस (TVS) मोटर कंपनी रही, जिसकी कुल 2,13,274 यूनिट बाइक और स्कूटर की बिक्री हुई। बजाज (Bajaj) ने पिछले महीने कुल 1,62,067 बाइक और स्कूटर बेचे। सुजुकी (Suzuki) 5वें नंबर पर रही, जिसने नवंबर में कुल 48,937 टू-व्हीलर्स बेचे। ये भी पढ़ें- सभी प्रमुख कंपनियों की सेल बढ़ी हैपिछले महीने सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स बेचने वाली कंपनी में छठे नंबर पर यामाहा रही, जिसकी कुल 45,826 यूनिट बाइक और स्कूटर की बिक्री हुई। इसके बाद रॉयल एनफील्ड बाइक्स की कुल 36,788 यूनिट बिकी। इसके बाद हीरोइलेक्ट्रिक कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूब बिक्री हुई और आंकड़ों में यह 7021 यूनिट रही। ओकिनावा की 5,367 यूनिट बिकी। पियाजियो ने 4199 स्कूटर बेचे। जावा ने 2962 बाइक्स पिछले महीने बेचे। ऐथर कंपनी ने कुल 2198 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस अवधि में बेचे। इसके बाद एंपियर ब्रैंड के कुल 1990 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके। इस अवधि में प्योर ईवी ने 1685 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और बाकी कुछ और पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनियों की सम्मिलित रूप से 4204 यूनिट टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई। ये भी पढ़ें- आपको बता दें कि मंथली सेल्स ग्रोथ में ऐथर एनर्जी की छोड़ बाकी सभी कंपनियों के परफॉर्मेंस में काफी सुधार आया है और इससे सबसे ज्यादा तेजी हीरो मोटोकॉर्प में दिखी है। हीरो मोटोकॉर्प ने बीते अक्टूबर महज 3,66,340 टू-व्हीलर्स बेचे थे और नवंबर में यह आंकड़ा 72 फीसदी तेजी के साथ 5,30,997 हो गया। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment