Saturday, November 6, 2021

Honda की नई SUV से अगले हफ्ते उठेगा पर्दा, Creta-XUV700-Astor को मिलेगी चुनौती November 06, 2021 at 06:26PM

नई दिल्ली।Honda New SUV Against Creta Astor XUV700 Nexon: पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Honda अगले हफ्ते अपनी नई मिड साइज एसयूवी से पर्दा उठाने वाली है, जिसके बारे में कयास लग रहे हैं कि यह भारत समेत अन्य देशों में Hyundai Creta, Mahindra XUV700, MG Astor, Tata Nexon, MG Hector, Renault Duster समेत अन्य कंपनियों की कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी को टक्कर देने वाली है। अगले हफ्ते 11 नवंबर को गायकिंडो इंडोनिशया इंटरनैशनल ऑटो शो (GIIAS, 2011) में होंडा की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Honda N5X या Honda ZR-V अनवील होने वाली है। ये भी पढ़ें- GIIAS में होगी अनवीलमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा अपनी नई एसयूवी को होंडा एन5एक्स के रूप में आगामी इंडोनेशियाई मोटर शो में अनवील करेगी और इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल का नाम होंडा जेडआर-वी हो सकता है। फिलहाल भारत में होंडा की Honda CR-V और Honda ZR-V जैसी पॉपुलर एसयूवी का मार्केट अच्छा है। होंडा ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी किया है, जिसमें इसके साइड प्रोफाइल की जानकारी मिलती है। ये भी पढ़ें- संभावित लुक और फीचर्सहोंडा की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी की टीजर इमेज में ए-पिलर डैशबोर्ड, एलईडी हेडलैंप, फ्लोटिंग रूफलाइन, रूफ इंटिग्रेटेड स्पॉइलर, एलईडी टेललाइट्स जैसी बाहरी खूबियों के बारे में पता चलता है। वहीं संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरअपकमिंग Honda N5X या Honda ZR-V के संभावित इंजन और पावर की बात करें को इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि121bhp तक की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। होंडा अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में भी लॉन्च कर सकती है, हालांकि कंपनी ने इस बारे में कुछ बताया नहीं है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment