नई दिल्ली। Tigor Harrier Safari: भारतीय कार मार्केट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का जलवा जारी है और इस देसी ऑटोमोबाइल कंपनी की कारों ने पिछले महीने यानी अक्टूबर 2021 में भी बिक्री का नया आंकड़ा हासिल किया। हालांकि, सेमीकंडक्टर की कमी से टाटा की भी कार सेल्स (Tata Car Sales) प्रभावित हुई हैं, लेकिन सालाना ग्रोथ के मामले में हालिया लॉन्च Tata Punch को छोड़ लगभग सभी कारों का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। टाटा मोटर्स अच्छे लुक, फीचर्स और सेफ्टी के मामले में जबरदस्त कार लॉन्च कर लोगों के सामने शानदार विकल्प रख रही है। ये भी पढ़ें- सालाना ग्रोथ बेहद जबरदस्तभारत में फिलहाल टाटा मोटर्स की हालिया लॉन्च माइक्रो एसयूवी Tata Punch के साथ ही एसयूवी सेगमेंट की टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), टाटा हैरियर (Tata Harrier), टाटा सफारी (Tata Safari), हैचबैक सेगमेंट की टाटा ऑल्ट्रोज (Tata Altroz) और टाटा टिएगो (Tata Tiago) और सिडैन सेगमेंट की टाटा टिगोर (Tata Tigor) जैसी कारें हैं। पिछले महीने यानी अक्टूबर में कंपनी ने इन कारों की डोमेस्टिक मार्केट में कुल 33,926 यूनिट बेची, जो कि अक्टूबर 2020 के मुकाबले 82 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ के साथ है। पिछले साल अक्टूबर में टाटा मोटर्स ने कुल 18,583 कारें बेची थीं। ये भी पढ़ें- Tata Nexon बेस्ट सेलिंगटाटा मोटर्स की कारों की अक्टूबर 2021 सेल्स रिपोर्ट देखें तो पिछले महीने Tata Nexon की कुल 10,096 यूनिट बिकी। वहीं, हालिया लॉन्च माइक्रो एसयूवी Tata Punch की पहले महीने ही 8,453 यूनिट बिक गई। प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz की पिछले महीने कुल 5,128 यूनिट बिकी। वहीं Tata Tiago की कुल 4040 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- टाटा मोटर्स की धांसू एसयूवी Tata Harrier की 3,097 यूनिट और Tata Safari की कुल 1,735 यूनिट बिकी। वहीं Tata Tigor की कुल 1377 यूनिट अक्टूबर 2021 में बिकी हैं। आपको जानकर और अच्छा लगेगा कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी धमाल मचा रही है और Tata Nexoon EV के साथ ही Tata Tigor EV की भी खूब बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment