Tuesday, October 12, 2021

ब्लूटूथ फीचर से लैस Hero Pleasure+ XTec भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें October 11, 2021 at 10:24PM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारत में अपनी नई Hero Pleasure+ XTec को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें नए LED हेडलैंप के साथ नए फीचर्स शामिल किए हैं। इसके अलावा अब ग्राहकों को इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी विकल्प मिलेगा। भारतीय बाजार में Hero Pleasure+ XTec की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 69,500 रुपये है। बता दें कि स्टैंडर्ड Hero Pleasure+ LX वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 61,900 रुपये है। Hero Pleasure+ XTec में नया LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, जिससे पहले के मुकाबले अब ज्यादा विजिबिलिटी मिलेगी। इसके बॉडीवर्क में क्रोम दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नया पिलन बैकरेस्ट भी मिलेगा। कंपनी ने इसमें नया जुबिलंट येलो कलर ऑप्शन शामिल किया है, जिससे स्कूटर को एक फ्रेश और ट्रेंडी लुक देने की कोशिश की गई है। Hero Pleasure+ XTec के फीचर्स की बाच करें तो इसमें आइडियल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (Hero की i3S टेकनोलॉजी), डिजिटल अनालॉग स्पीडोमीटर कंसोल के साथ कॉल और SMS अलर्ट्स की सुविधा वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन बैटरी स्टेटस और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि Hero Pleasure+ XTec में फर्स्ट इन सेगमेंट नया प्रोजेक्टर LED हेडलैंप दिया गया है, जिसमें पहले के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा लाइट इनटेंसिटी के साथ ज्यादा लंबी और चौड़ी रोड रेंज मिलेगी। इसके अलावा इसमें एंटी फॉग जैसी सुविधा भी मिलेगी।Pleasure+ XTec के रियर व्यू मिरर्स, एग्जॉस्ट मफलर प्रोटेक्टर, हैंडल बार, सीट बैकरेस्ट और फेंडर स्ट्रिप पर क्रोम इनसर्ट किए गए हैं। इसमें किए गए दूसरे कॉस्मैटिक बदलाव की बात करें तो इसमें डुअल-टोन कलर सीट और कलर इनर पैनल्स दिए गए हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो Hero Pleasure+ XTec में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। हीरो Pleasure+ XTec में पावर के लिए 110 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 8 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

No comments:

Post a Comment