Tuesday, October 12, 2021

भारत में लॉन्च हुआ सबसे महंगा स्कूटर BMW C 400 GT, कीमत-खासियत देख हो जाएंगे हैरान October 12, 2021 at 06:02PM

नई दिल्ली। Launch Price Features: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में बीएमडब्ल्यू ने अपना मैक्सी स्कूटर लॉन्च कर दिया है और इस स्कूटर की सबसे खास बात इसकी कीमत है। जी हां, BMW C 400 GT Maxi Scooter भारत का सबसे महंगा स्कूटर है, जिसके लुक और डिजाइन भी इतने जबरदस्त हैं कि आपकी नजरें इसपर टिकी रह जाती हैं। बीएमडब्ल्यू ने इतना महंगा स्कूटर लॉन्च कर लोगों के सामने स्कूटर सेगमेंट में भी शानदार विकल्प रख दिया है। तो चलिए, आज हम आपको भारत के सबसे महंगे और पावरफुल स्कूटर की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस, कलर और स्पीडBMW C 400 GT Maxi Scooter को भारत में 9.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। Alpine White और Style Triple Black जैसे 2 शानदार कलर ऑप्शन में पेश इस मैक्सी स्कूटर के साथ 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी दी जा रही है। साथ ही कंपनी इसके साथ रोड साइड असिस्टेंस और 24×7 पैकेज उपलब्ध करा रही है। कंपनी का दावा है कि BMW C 400 GT Maxi Scooter की टॉप स्पीड 139kmph की है और इसे 9.5 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर और फीचर्सBMW C 400 GT मैक्सी स्कूटर में 350cc का ‌वॉटर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 7,500rpm पर 34bhp की पावर 5,750Nm पर 35Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल LED हेडलैंप्स, बड़ा विंडशिल्ड, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और काफी ज्यादा अंडर सीट स्टोरेज है। देखने में यह काफी मस्कुलर और बड़ा है। इसका पावरफुल लुक आपकी आंखों में बस जाता है। इसके साथ ही BMW Motorrad Connectivity सपोर्ट वाला बड़ा टीएफटी स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग शॉकेट, हीटेड सीट, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, डबल डिस्क ब्रेक और ABS जैसे कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment