Friday, October 8, 2021

अगले हफ्ते लॉन्च होगी एक शानदार SUV और पावरफुल स्कूटर, फीचर्स देख खरीदने का होगा मन October 08, 2021 at 03:59AM

नई दिल्ली।Upcoming Car And Two Wheeler October Launch India: भारत में त्योहारों का मौसम शुरू होते ही ऑटोमोबाइल कंपनियां एक्टिव मोड में आ जाती हैं और फिर नई कार-बाइक लॉन्च के साथ ही ऑफर्स और डिस्काउंट का भी सिलसिला शुरू हो जाता है। कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा कर दी है और अब बारी है नई कार और बाइक लॉन्च की तो आपको बता दें कि अगले हफ्ते एक शानदार मिड साइज एसयूवी के साथ ही एक लग्जरी कंपनी के मैक्सी स्कूटर की भी भारतीय बाजार में एंट्री होने वाली है, जो कि MG Astor और BMW C400 GT Maxi Scooter है। ये भी पढ़ें- MG Astor Launch Date Features भारत में एमजी मोटर्स की पांचवी कार एमजी ऐस्टर आगामी 11 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है। यह कार अपनी कई खास खूबियों के साथ ही शानदार लुक की वजह से काफी चर्चा में है। Kia Seltos और Hyundai Creta समेत अन्य मिड साइज एसयूवी को टक्कर देने के लिए आ रही एमजी ऐस्टर को 9 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट AI बेस्ड पर्सनल असिस्टेंस फीचर, Level-2 Autonomous टेक्नॉलजी समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- ऐस्टर को 1.5 लीटर VTi नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 108bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। वहीं इसका 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर और 220Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ऐस्टर को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 8 स्पीड सीवीटी ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- BMW C400 GT Maxi Scooter Launch Date Price Featuresलग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW Motorrad अगले हफ्ते 12 अक्टूबर को भारत में पहला मैक्सी स्कूटर लॉन्च करने वाली है। बीएमडब्ल्यू सी400 जीटी को भारत में 7 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है। इस मैक्सी स्कूटर में 350cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 33.5bhp की पावर और 35Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 139kmph की होगी। बीएमडब्ल्यू के भारत में लॉन्च होने वाले पहले मैक्सी स्कूटर में LED लाइट्स, बड़ी विंड स्क्रीन, स्पोर्टी पीलियन ग्रैब रेल्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीएफटी डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment