Friday, October 8, 2021

लॉन्च हुईं TVS Apache RTR 160 4V सीरीज की 2 धांसू बाइक, लेटेस्ट फीचर्स देख खुश हो जाएंगे October 07, 2021 at 10:18PM

नई दिल्ली।TVS Apache RTR 160 4V Series Bikes Price Variants Features: TVS Motor Company ने भारत में अपनी अपाचे सीरीज का विस्तार करते हुए TVS Apache RTR 160 4V Series की नई बाइक्स लॉन्च की हैं, जो कि TVS Apache RTR 160 4V और TVS Apache RTR 160 4V Special Edition हैं। टीवीएस ने अपाचे सीरीज की इन बाइक्स को बेहतरीन लुक के साथ ही TVS SmartXonnectTM सिस्टम, 3 राइडिंग मोड्स और ब्रैंड न्यू DRL के साथ ही एलईडी हेडलैंप के साथ पेश किया है। ये भी पढ़ें- प्राइस और वेरिएंट्सकीमत की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V Series बाइक्स को ड्रम और डिस्क जैसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें TVS Apache RTR 160 4V Special Edition की कीमत 1,21,372 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। वहीं TVS Apache RTR 160 4V Drum वेरिएंट की कीमत 1,15,265 रुपये, TVS Apache RTR 160 4V Single Disc वेरिएंट की कीमत 1,17,350 रुपये और TVS Apache RTR 160 4V Rear Disc वेरिएंट की कीमत 1,20,050 रुपये है। कंपनी ने युवाओं की पसंद का खास खयाल रखते हुए अपाचे सीरीज की नई बाइक्स में कई ऐसे फीचर्स दिए हैं, जो मौजूदा समय में बेहद जरूरी हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारटीवीएस ने अपाचे सीरीज की नई बाइक TVS Apache RTR 160 4V Special Edition को सेगमेंट फर्स्ट अडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर के साथ ही मैट ब्लैक कलर और रेड अलॉय व्हील्ज के साथ पेश किया है। इस बाइक में नई हेडलैंप के साथ ही कंफर्टेबल सीट भी है। कंपनी ने अपनी दोनों नई बाइक्स को Urban, Sport और Rain जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया है। इसमें इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गियर शिफ्ट इंडिकेटर भी है। कंपनी ने Apache RTR 160 4V के टॉप वेरिएंट को TVS SmartXonnectTM सिस्टम के साथ पेश किया है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment