Thursday, September 23, 2021

इस फेस्टिवल सीजन भारत में लॉन्च होंगी ये 10 धांसू कारें, Punch-Astor-XUV700 पर टिकीं नजरें September 22, 2021 at 07:50PM

नई दिल्ली।Upcoming Car Launch India Punch Astor XUV700: अगले महीने यानी अक्टूबर से भारत में त्योहारों का मौसम शुरू हो जाएगा और यह फेस्टिवल सीजन ऑटोमोबाइल और टेक्नॉलजी कंपनियों के लिए जैकपॉट की तरह होती हैं, जहां वे नए मोबाइल और नई कारें लॉन्च करते हैं। साथ ही मौजूदा कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए उसपर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स की भी घोषणा की की जाती है। इस फेस्टिवल सीजन भारत में 10 से ज्यादा कारें और एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं, जो कि Tata Motors, MG Motors, Mahindra, Maruti Suzuki, Force Motors, Jeep, Skoda जैसी पॉपलुर कंपनियां लॉन्च करने वाली हैं। ये भी पढ़ें- टाटा और मारुति बहुत कुछ नया लाएगीसाल 2021 के फेस्टिवल सीजन में टाटा मोटर्स अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch के साथ ही अपनी कई पॉपुलर कारों के सीएनजी मॉडल भारत में पेश करने वाली हैं, जिनमें Tata Nexon CNG, Tata Altroz CNG, Tata Tiago CNG, Tata Tigor CNG जैसी हैचबैक, सिडैन और मिड साइज एसयूवी कारें हैं। भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी आने वाले दिनों में Next Generation Maruti Celerio CNG लॉन्च करने वाली है, जिसमें बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स दिखेंगे। इसी के साथ मारुति सुजुकी भी Maruti Suzuki Swift, Maruti Dzire और Maruti Vitara Brezza का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- इन कारों का सबसे ज्यादा इंतजारइस फेस्टिवल सीजन लोगों को जिन कारों का बेसब्री से इंतजार है, उनके टाटा पंच के साथ ही Mahindra XUV700 और MG Astor जैसी एसयूवी कारें हैं। ऐस्टर और एक्सयूवी700 को भारत में अक्टूबर में लॉन्च कर दिया जाएगा। ये दोनों एसयूवी शानदार लुक के साथ ही लेटेस्ट और पावरफुल फीचर्स से लैस हैं। अगले महीने भारत में New Force Gurkha लॉन्च होने वाली है, जो कि बेहतर फीचर्स से लैस होगी। इसी के साथ 2021 Jeep Compass Trailhawk और Mahindra Marazzo AMT जैसी एसयूवी भी लॉन्च होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस फेस्टिवल सीजन लोगों को हर सेगमेंट में बेहतर कारों के दर्शन होंगे और उन्हें वे अपनी अगली कार की लिस्ट में रख सकते हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment