Thursday, September 23, 2021

155 सीसी सेगमेंट में कितना पैसा वसूल स्कूटर है Yamaha Aerox 155? दो मिनट में खुद करें फैसला September 23, 2021 at 12:15AM

नई दिल्ली। () हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने इसे 155 सीसी सेगमेंट में उतारा है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स (), स्पेसिफिकेशन्स () और कीमतों ( ) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह कैसी बाइक है। तो डालते हैं एक नजर... Yamaha Aerox 155: इंजन यामाहा एरोक्स में पावर के लिए 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। Yamaha Aerox 155: परफॉर्मेंस यामाहा एरोक्स 155 का इंजन 8000 आरपीएम पर 15 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Yamaha Aerox 155: ट्रांसमिशन इसका इंजन V-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Yamaha Aerox: कलर ऑप्शन्स यामाहा एरोक्स 155 भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें,
  • Racing Blue
  • Grey Vermillion
  • Monster Energy Yamaha MotoGP Edition
Yamaha Aerox 155: डायमेंशन इसकी लंबाई 1,980 मिलीमीटर, चौड़ाई 700 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,150 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1350 मिलीमीटर और मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 145 मिलीमीटर है। Yamaha Aerox 155: वजन इसका कर्ब वजन 126 किलोग्राम है। Yamaha Aerox 155: फ्यूल क्षमता इसमें 5.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Yamaha Aerox 155: ब्रेक इसके फ्रंट में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है। Yamaha Aerox 155: सस्पेंशन इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया गया है। Yamaha Aerox 155: कीमत भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,30,500 रुपये है।

No comments:

Post a Comment