Wednesday, September 22, 2021

बस थोड़ा इंतजार! भारत आ रही हैं Hyundai और Kia मोटर्स की सस्ती Electric Car, देखें डिटेल September 21, 2021 at 09:07PM

नई दिल्ली।Upcoming Kia Hyundai Electric Car Launch India: भारत में इलेक्ट्रिक कार को लेकर क्रेज बढ़ रहा है और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने की वजह से लोग इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस करने लगे हैं। इसी वजह से जहां स्थापित ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने में लगी हैं, वहीं नई कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री कर लोगों को अपनी ओर खींचने की कोशिश में है। अब खबर आ रही है कि भारत में साउथ कोरियाई कंपनी Hyundai Motors और उसकी सब-ब्रैंड Kia Motors आने वाले समय में 3-3 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली हैं। ये भी पढ़ें- आ रही हैं एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारेंभारत में अगले साल और उसके बाद 2023 तक Hyundai और Kia की कुल 6 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी। दोनों कंपनियों ने हर साल 2-2 इलेक्ट्रिक वीइकल्स लॉन्च करने की योजना बनाई है। फिलहाल भारत में ह्यूंदै की पॉपुवर इलेक्ट्रिक वीइकल Hyundai Kona की अच्छी बिक्री होती है। अगले साल भारत में कोना का अपडेटेड वर्जन यानी 2022 Hyundai Kona के साथ ही किआ मोटर्स की Kia EV6 नामक इलेक्ट्रिक वीइकल लॉन्च होगी। उसके बाद साल 2023 में Hyundai Ioniq 5 और Kia e-Niro जैसी इलेक्ट्रिक कारें भी भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। ये भी पढ़ें- ईवी का मार्केट काफी बढ़ रहा हैआपको बता हूं कि ह्यूंदै और किआ मोटर्स साल 2024 तक मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करने की कोशिश में है और यह अफॉर्डेबल ईवी सेगमेंट में लोगों को अच्छे-अच्छे ऑप्शंस देने वाली हैं, क्योंकि ईवी का मार्केट बढ़ रहा है और यहां टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां कम दाम की इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की कोशिश में हैं। खबर आ रही है कि आने वाले समय में Hyundai और Kia 200km-220km तक की बैटरी रेंज वाली कारें 10 से 15 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च करने की कोशिश में है और इसपर ग्राहकों को FAME Subsidy का लाभ मिल जाएगा, जिसके बाद इनकी कीमतें काफी कम हो सकती हैं। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन हब बनेगा इंडियाHyundai आने वाले समय में ‘Smart EV’ प्रोजेक्ट के तहत 3 बजट इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में पेश करेगी। किआ मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें भी ह्यूंदै मोटर्स के ही प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होंगी। आने वाले समय में इन दोनों कंपनियां का प्रोडक्शन हब भारत बनेगा और यहां से विदेशों में कारें एक्सपोर्ट की जाएंगी। किआ और ह्यूंदै की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होंगी। फिलहाल भारत में Tata Nexon EV, MG ZS EV, Tata Tigor EV जैसी कारों की बंपर बिक्री हो रही है और समय के साथ इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट काफी बढ़ रहा है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment