Wednesday, September 22, 2021

एमजी की नई SUV MG Astor की बुकिंग, लॉन्च डेट और फीचर्स के साथ ही संभावित कीमत देखें September 22, 2021 at 01:17AM

नई दिल्ली।MG Astor Launch Date Price Variants Features Bookings: महज दो वर्षों में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी खास पहचान बनाने वाली कंपनी MG Motors कुछ दिनों में अपनी बेहद खास Mid Size SUV MG Astor लॉन्च करने वाली है, जिसमें फीचर्स की भरमार है। बीते हफ्ते एमजी ऐस्टर से पर्दा उठा, जिसमें पता चला कि इसमें पहली बार Personal AI Assistant और सेगमेंट फर्स्ट Autonomous Level 2 टेक्नॉलजी के साथ पेश किया जा रहा है। चलिए, आज आपको एमजी ऐस्टर से जुड़ी खास बातों से रूबरू कराता हूं। ये भी पढ़ें- नवरात्रि से बुकिंग शुरूMG Astor को अगले महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जाना है। दरअसल, अगले महीने से फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो जाएगी और ऐसे मौके पर एमजी इंडियन यूजर्स के सामने बेहतरीन लुक और फीचर्स वाली कार ला रही है। ज्यादातर संभावना है कि इसकी 7 अक्टूबर से बुकिंग शुरू हो जाए। एमजी के सक्सेसफुल ग्लोबल प्लेटफॉर्म जेडएस पर बेस्ड MG Astor में आई-स्मार्ट तकनीक पर आधारित 80 से ज्यादा इंटरनेट फीचर्स दिए गए हैं। बेहतरीन एक्सटीरियर और शानदार इंटीरियर के साथ ही फ्यूचरिस्टिक टेक्नॉलजी से लैस ऐस्टर में जियो के सहयोग से कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी देखने को मिलेगी, जिसमें आप जियो सावन समेत अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरMG Astor को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिनमें 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर और 220Nm टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं 1.5 लीटर VTi नेचरली एस्पिरेटेड यूनिट 108bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। एमजी ऐस्टर को Style, Super, Smart, Sharp और Savvy जैसे 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। एमजी ऐस्टर को भारत में 10 से 17 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- कई सारे नए फीचर्सMG Astor के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच का एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, पीएम 2.5 फिल्टर, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, मैपिंग एंड नेविगेशन, जियो कनेक्टिविटी, ब्लॉकचैन-सिक्योर व्हीकल डिजिटल पासपोर्ट समेत कई और स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। MG Astor में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और पर्सनल असिस्टेंस एआई टेक्नॉलजी में 6 रडार और 5 कैमरे एसयूवी को 14 अडवांस ऑटोनोमस लेवल 2 फीचर्स मुहैया कराते हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment