Tuesday, September 21, 2021

77,500 रुपये में कितनी पैसा वसूल बाइक है TVS Raider 125, दो मिनट में खुद करें फैसला September 21, 2021 at 12:48AM

नई दिल्ली। () हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने इसे 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स (), स्पेसिफिकेशन्स () और कीमतों ( ) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह कैसी बाइक है। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider 125: इंजन टीवीएस रेडर में पावर के लिए 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन दिया गया है। TVS Raider 125: परफॉर्मेंस टीवीएस रेडर 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Raider 125: ट्रांसमिशन इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। TVS Raider 125: कलर ऑप्शन्स टीवीएस रेडर 125 भारतीय बाजार में चार कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें,
  • Fiery Yellow
  • Striking Red
  • Blazing Blue
  • Wicked Black
TVS Raider 125: डायमेंशन इसकी लंबाई 2070 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1028 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1326 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। TVS Raider 125: वजन इसका कर्ब वजन 123 किलोग्राम है। TVS Raider 125: फ्यूल क्षमता इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। TVS Raider 125: ब्रेक इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर सिंक्रो ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंक्रोनस ब्रेक टेकनोलॉजी दी गई है। TVS Raider 125: सस्पेंशन इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में गैस चार्ज्ड, मोनोशॉक, 5-स्टेप एडजस्टेबल दिया गया है। TVS Raider 125: कीमत भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती (ड्रम ब्रेक) एक्स-शोरूम कीमत 77,500 रुपये है।

No comments:

Post a Comment