Tuesday, September 21, 2021

Skoda Kushaq ने मचाई बाजार में धूम, लॉन्च से अब तक में 10000 लोगों ने किया बुक September 21, 2021 at 05:48AM

नई दिल्ली। () इस साल जून महीने में लॉन्च हुई थी। तब से अब तक में इसे भारतीय ग्राहकों का शानदार साथ मिल रहा है। इस एसयूवी ने 10,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.5 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वैरिएंट पर 17.6 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में इसका Hyundai Creta और Kia Seltos से सीधा और कड़ा मुकाबला है। Skoda Kushaq एसयूवी दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है। यह अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस दिया गया है। इसकी लंबाई 4,225 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। भारतीय बाजार में Skoda Kushaq पांच कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें, कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment