Friday, September 17, 2021

अगस्त 2021 में Hero Splendor की बिक्री बढ़ी, ‌Bajaj Pulsar की सेल घटी, देखें टॉप 10 लिस्ट September 17, 2021 at 12:14AM

नई दिल्ली।Top 10 August 2021: भारत में कोरोना संकट का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है और ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तेजी आ रही है। हालांकि, कॉम्पोनेंट्स में कमी के कारण कार और बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी भी हुई है और इस वजह से कार और टू-व्हीलर की बिक्री भी प्रभावित हुई है। भारत में बीते महीने यानी अगस्त 2021 में टू-व्हीलर्स की सेल्स रिपोर्ट देखें तो ज्यादा बाइक्स और स्कूटर की सालाना ग्रोथ में कमी देखने को मिली है। हालांकि, Hero Splendor, Honda Activa और Honda CB Shine जैसी टू-व्हीलर्स की बिक्री पिछले साल अगस्त के मुकाबले बढ़ी है और ये तीनों टॉप 3 बेस्ट सेलिंग बाइक और स्कूटर हैं। चलिए, आज आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर्स की टॉप 10 लिस्ट से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- Honda Splendor नंबर 1 टू-व्हीलरभारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में पहले पायदान पर Honda Splendor है। यह कम्यूटर बाइक लंबे समय से भारत की बेस्ट सेलिंग बाइक है और अगस्त 2021 में इसकी 2,41,703 यूनिट बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 4.09 फीसदी ज्यादा है। इसके बाद जिस टू-व्हीलर की भारत में बंपर बिक्री होती है, वह Honda Activa है, जिसकी 2,04,659 यूनिट बीते अगस्त में बिकी हैं और यह पिछले साल अगस्त के मुकाबले 5.71 फीसदी ज्यादा है। भारत में होंडा की धांसू बाइक Honda CB Shine बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और इसकी 1,29,575 यूनिट अगस्त 2021 में बिकी हैं, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 22.42 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- पल्सर की बिक्री घटी हैअगस्त 2021 में Hero HF Deluxe सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 टू-व्हीलर्स की लिस्ट में चौछे पायदान पर है और इसकी कुल 1,14,575 यूनिट बिकी हैं, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 35 फीसदी कम है। भारत में कभी बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर रही Bajaj Pulsar की अगस्त 2021 में महज 66,107 यूनिट बिकी और यह अगस्त 2020 के मुकाबले 24 फीसदी कम है। टॉप 10 में छठे पायदान पर Bajaj Platina है, जिसकी 55,615 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह अगस्त 2020 के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है। TVS XL100 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में सातवें पायदान पर है और इसकी 52,607 यूनिट पिछले महीने बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले करीब 25 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें- इन स्कूटर्स का भारत में जलवाबेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में आठवें पायदान पर Honda Access है, जिसकी 49,135 यूनिट की पिछले महीने बिक्री हुई है और यह अगस्त 2020 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है। TVS Jupiter लिस्ट में 9वें नंबर पर है और इसकी पिछले महीने कुल 45,625 यूनिट बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले करीब 13 फीसदी कम है। Honda Dio बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर है और अगस्त 2021 में इसकी 26,897 यूनिट बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 37 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment