Friday, September 17, 2021

Ola Electric Scooters का जलवा, अब तक 50,000 से ज्यादा ऑर्डर, देखें प्राइस और फीचर्स September 16, 2021 at 09:21PM

नई दिल्ली।Ola Electric S1 Ola Electric S1 Pro Price Features: भारत में Ola Electric Scooter को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बीते दिनों Ola Electric S1 and Ola Electric S1 Pro की लॉन्चिंग के बाद से अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों ने इनके ऑर्डर दे दिए हैं। हालांकि, परचेज विंडो खुलने के बाद गुरुवार दोपहर तक 45,000 लोगों ने इसके ऑर्डर दिए थे और विंडो देर रात तक खुली थी। शानदार लुक और कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी अगले महीने शुरू होगी। आप सोच रहे होंगे कि ऑर्डर देने का क्या मतलब है, क्योंकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने तो पहले ही बुकिंग करा ली थी, तो आपको बता दें कि बुकिंग के लिए तो महज 500 रुपये देने होते थे, लेकिन ऑर्डर करने के लिए 20 हजार रुपये देने होते हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस समेत ऑर्डर डिटेल्सOla Electric ने पिछले महीने Ola Electric S1 को 99,999 रुपये और Ola Electric S1 Pro को 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया था। बीते गुरुवार को मिडनाइट में इसकी परचेज विंडो बंद कर दी गई, जो कि दो दिनों के लिए खुली थी। दरअसल, एक हफ्ते की देरी के बाद इसकी बिक्री शुरू हुई थी और इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला। कंपनी ने अब तक 600 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के Ola S1 और S1 Pro Electric Scooters के ऑर्डर रिसीव किए हैं, जो कि वाकई काबिलेतारीफ है। हालांकि, यहां बता दूं कि ये ऑर्डर स्कूटर डिस्पच होने से पहले किसी भी समय कैंसल किए जा सकते हैं, ऐसे में आने वाले समय में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर किस तरह की बातें सामने आएंगी, ये देखना दिलचस्प होगा। ये भी पढ़ें- Ola Electric Scooters की खास बातेंओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के Ola S1 और Ola S1 Pro वेरिएंट्स में फीचर्स की भरमार है। देखने में बेहद शानदार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर तक की है। वहीं इनकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। कंपनी का दावा है कि इसमें इन्हें महज 3 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड से चला सकते हैं। बाकी इसमें रिवर्स गियर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, MoveOS ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 जीबी रैम, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4G, Wifi, Bluetooth सपोर्ट, कस्टमाइजेबल इंजन साउंड, म्यूजिक, वॉयस कंट्रोल और प्रोक्सिमिटी अनलॉक समेत कई खास फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment