नई दिल्ली।New Force Gurkha unveiled Look Design Features: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Force Motors ने अपनी मच-अवेटेड ऑफ-रोडिंग एसयूवी New Force Gurkha 2021 से पर्दा उठा दिया है। बेहतर और अग्रेसिव लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस यह कार ऑफ-रोडर लवर्स के लिए बेहतरीन साबित होने वाली है। New Generation Force Gurkha का भारत में मुकाबला महिंद्रा मोटर्स की धांसू एसयूवी Mahindra Thar के साथ ही मारुति मोटर्स की अपकमिंग एसयूवी Maruti Jimny से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें- 27 को होगी लॉन्चनई फोर्स गुरखा भारत में 27 सितंबर को लॉन्च होगी। नई फोर्स गुरखा की बुकिंग शुरू हो चुकी है और आगामी दशहरे से इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। नई फोर्स गुरखा से पर्दा उठने के बाद इसके लुक के साथ ही एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स की डिटेल सामने आ गई है। न्यू जेनरेशन फोर्स गुरखा को 3 डोर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वहीं डायमेंशन की बात करें तो यह 4116mm लंबी, 1812mm चौड़ी और 2075mm ऊंची है। इसकी व्हील बेस 2400mm है। ये भी पढ़ें- लुक पावरफुलNew Force Gurkha 2021 के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे अपडेटेड लैडर फ्रेम चेचिस के साथ ही बिल्कुल नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसकी विंड स्क्रीन और विंडोज पर बड़े ग्लास पैनल दिखते हैं। फ्रंट की बात करें तो इसमें हेडलाइट्स के साथ ही चारों तरफ एलईडी, डीआरएल और नई जगह फॉग लैंप्स दिखते हैं। इसके फ्रंट में ब्लैक क्लैडिंग के साथ ग्रिल और बंपर दिखते हैं। इसके साथ ही ब्लैक रूफ ग्रिल, 16 इंच की स्टील व्हील और रियर में नए टेललैंप्स दिखते हैं। कुल मिलाकर इसका रियर और फ्रंट लुक काफी शानदार और पुराने मॉडल से बेहतर है। ये भी पढ़ें- इंजन पावर और फीचर्सNew Force Gurkha 2021 को ग्रीन, रेड, ऑरेंज, वाइट और ग्रे जैसे 5 शानदार कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। इस ऑफ रोडिंग एसयूवी के इंजन और फीचर्स की बात करें तो इसमें BS6 कंप्लायंट 2.6 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 91PS तक की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस एसयूवी को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉर्स के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- नई फोर्स गुरखा के फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, केनवुड स्टीरियो सिस्टम, मैनुअल एसी, रियर सीट आर्मरेस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग्स, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और सीट बेल्ट रिमाइंडर समेत कई अन्य खास फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment