नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Xpres-T के तहत अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च ( Launched) कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में Xpres ब्रांड को पेश किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसके इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया है। जानकारी के लिए बता दें कि Xpres-T शुरुआती तौर पर Tata Tigor EV का रीब्रांडेड मॉडल है। FAME सब्सिडी के तहत भारतीय बाजार में इसकी ( Price) शुरुआती कीमत 9.54 लाख रुपये है, जो 10.64 लाख रुपये तक जाती है। भारत की दिग्गज कार निर्माता इस को टेक्सी सेगमेंट के तौर पर बिक्री करेगी। इसमें इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन दोनों शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट सेडान 213 किलोमीटर और 165 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) जैसे दो रेंज में आती है। इसका 21.5 kWh बैटरी पैक 213 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका 16.5 kWh बैटरी पैक 165 किलोमीटर का रेंज देता है। चार्जिंग की बात करें तो, कंपनी के मुताबिक 16.5 kWh बैटरी पैक को 0- 80 फीसदी चार्ज होने में 90 मिनट का समय लगता है। वहीं, 21.5 kWh बैटरी पैक को 0 से 80 फीसदी चार्ज करने में 110 मिनट का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक कार को नॉर्मल चार्जर या किसी भी 15A प्लग प्वाइंट की मदद से चार्ज किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment