Tuesday, September 7, 2021

खत्म हुआ इंतजार! ग्राहकों के घर पहुंचने लगी Honda की ये धांसू बाइक, आज से डिलीवरी शुरू September 07, 2021 at 02:29AM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने पिछले महीने अपनी () को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी () भी शुरू कर दी है। यह एक एंट्री लेवल क्रॉसओवर बाइक है, जो 184 सीसी Honda Hornet 2.0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। हालांकि, यह एक तरह से कम्यूटर बाइक है, जिसमें लंबा स्टांस, अपराइट राइडिंग पोजिशन, ADV-एस्क्यू डिजाइन और डुअल-स्पोर्ट ब्लॉक पैटर्न वाले टायर्स दिए गए हैं। नई Honda CB200X की डिलीवरी होंडा के Red Wing डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है। Honda CB200X के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 184 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda CB200X का कर्ब वजन 147 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Honda CB200X के डायमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 843 मिलीमीटर और ऊंचाई 1248 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,355 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है। Honda CB200X के फ्रंट में अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क (USD) दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो, इसके फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है। Honda CB200X की एक्स-शोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है।

No comments:

Post a Comment