Tuesday, September 7, 2021

6 लाख रुपये से सस्ती इस कार का सिर चढ़कर बोल रहा जादू, 30 दिनों में पूरा देश हुआ दीवाना September 07, 2021 at 07:50PM

नई दिल्ली। अगस्त महीने में () ने बड़ा उलटफेर करते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि Maruti Baleno (मारुति बलेनो) कंपनी की फ्लैगशिप हैचबैक है, जिसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप (Maruti Nexa) पर होती है। यह उन चुनिंदा मौकों में से एक है, जब नेक्सा ब्रांड की गाड़ी देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है। Maruti Suzuki Nexa Baleno () ने Maruti Suzuki Alto ( ऑल्टो), (ह्यूंदै क्रेटा), ने Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Maruti Suzuki WagonR (मारुति वैगन आर, Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर) और Tata Nexon (टाटा नेक्सन) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling Car) अपने नाम किया है। ऐसे में आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Baleno: इंजन
1197 सीसी पेट्रोल इंजन 1197 सीसी पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड
Maruti Suzuki Baleno: परफॉर्मेंस
इंजन 1197 सीसी, 4 सिलिंडर, पेट्रोल इंजन 1197 सीसी, 4 सिलिंडर, पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड
मैक्सिमम पावर 6000 आरपीएम पर 61 KW 6000 आरपीएम पर 66 KW
पीक टॉर्क 4200 आरपीएम पर 113 Nm 4200 आरपीएम पर 113 Nm
Maruti Suzuki Baleno: ट्रांसमिशन
पेट्रोल मॉडल पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल
5 मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CVT का विकल्प मिलता है। 5 मैनुअल ट्रांसमिशन
Maruti Suzuki Baleno: फ्यूल क्षमता
पेट्रोल मॉडल पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड मॉडल
37 लीटर की क्षमता 37 लीटर की क्षमता
Maruti Suzuki Baleno: माइलेज
पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल CVT पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड
21.01 किलोमीटर प्रति लीटर 19.56 किलोमीटर प्रति लीटर 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर
Maruti Suzuki Baleno: डायमेंशन
डायमेंशन पेट्रोल पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड
लंबाई 3995 मिलीमीटर 3995 मिलीमीटर
चौड़ाई 1745 मिलीमीटर 1745 मिलीमीटर
ऊंचाई 1510 मिलीमीटर 1510 मिलीमीटर
व्हीलबेस 2520 मिलीमीटर 2520 मिलीमीटर
बूट स्पेस 339 लीटर 339 लीटर
सीटिंग क्षमता 5 लोग बैठ सकते हैं 5 लोग बैठ सकते हैं
Maruti Suzuki Baleno: कीमत Maruti Suzuki Nexa Baleno (मारुति सुजुकी नेक्सा बलेनो) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.45 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment