Sunday, August 15, 2021

Simple One Electric Scooter भारत में 1.10 लाख रुपये में लॉन्च, जानें खास फीचर्स August 15, 2021 at 03:26AM

नई दिल्ली। launched Price Features: Simple Energy ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One भारत में लॉन्च कर दिया है। बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी की पहली टू-व्हीलर लॉन्च का बेसब्री से इंतजार था और आज Ola S1 Electric Scooter लॉन्च के कुछ घंटों बाद Simple One Electric Scooter भी भारत में लॉन्च हो गया। शानदारल लुक और पावरफुल फीचर्स वाले सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज पर ईको मोड में 203 किलोमीटर और IDC कंडिशन में 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- कीमत ओला एस1 से ज्यादाSimple One Electric Scooter को भारत में ब्रैजन ब्लैक, ऐज्योर वाइट, ब्रैजव वाइट और रेड जैसे 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वहीं, कीमत की बात करें तो सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है। यानी इसकी कीमत ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत से 10 हजार रुपये ज्यादा है। आपको राज्यवार अलग-अलग तरीके से सब्सिडी लाभ मिल सकता है, जिसके बाद कीमत कम हो जाएगी। भारत में सिंपल वन का मुकाबला OLA S1, Ather 450X समेत अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। चलिए, अब आपको सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतों से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- देखें खास बातेंSimple One Electric Scooter के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है, जो कि नैविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसओएस मैसेज, जियो फेंसिंग सपोर्ट के साथ है और इसमें आप डॉक्यूमेंट स्टोरेज और टायर प्रेशर भी देख सकते हैं। इसमें LED DRL के साथ ही त्रिकोणीय हेडलैंप लगा है, जो कि देखने में बेहद शानदार है। वहीं पावर की बात करें तो इसमें 4.8kWh lithium-ion पोर्टेबल बैटरी लगी है, जिसे आप आसानी से निकाल सकते हैं और घर में चार्ज कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- टॉप स्पीड और बैटरी रेंजSimple One Electric Scooter की स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे महज 3 सेकेंड में जीरो से 40 kmph की स्पीड में ड्राइव कर सकते हैं। हालांकि, ओला एस1 इतने समय में 60 kmph स्पीड का दावा करती है। सिंपल वन की टॉप स्पीड 105kmph की है। वहीं, बैटरी रेंज की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज में Eco Mode में 203 किलोमीटर और IDC कंडिशंस में 236 किलोमीटर तक चला सकते हैं। कंपनी इस साल के अंत तक 300 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करेगी। फिलहाल सिंपल ‌वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री भारत के 13 राज्यों में होगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment