नई दिल्ली मारुति सुजुकी इस महीने अपनी बहुप्रतीक्षित कार मारुति सुजुकी सिलैरियो () से पर्दा उठा सकती है। इस कार का टेस्ट म्यूल को टीवी कमर्शल में देखा गया है। इस कमर्शल में कार की डिजाइन की झलक मिलती है। पिक्चर से पता चलता है कि यह कार हनॉकम्ब मेश ग्रिल के साथ आने वाली है। इसके अलावा इस कार में ट्राइएंगुलर शेप हेडलैम्प्स, ब्लैक अलॉय वील्ज और फॉग लैम्प्स दिए गए हैं। इंडिकेटर माउंटेड ORVMs इस कार को कंपनी इंडिकेटर माउंटेड ORVMs और रैप अराउंड टेल लाइट्स के साथ बाजार में उतारेगी। इसके अलावा इस कार में मल्टि-स्पोक अलॉय वील्ज जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे। इस कार के रियर एंड पर विंडो वाइपर भी दिए जाएंगे। मिलेंगी दो इंजन चॉइस इस कार के साथ कंपनी आपको 1।0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1।2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसकी पावर और टॉर्क 68hp/90Nm और 83hp/113Nm होगा। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स मिलेगा। आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा।
No comments:
Post a Comment