नई दिल्ली।Kia Carnival Price Cut By 3 Lakh 70 Thousand Rupees: पॉपुलर कार मेकर किआ ने अपनी प्रीमियम और लग्जरी MPV Kia Carnival की कीमत में भारी कटौती की है, जिसके बाद इसकी कीमत पहली बार Toyota Innova VX MT से भी कम हो गई है। किआ मोटर्स ने Special Gratification Benefit स्कीम के तहत अपनी धांसू एमपीवी किआ कार्निवल के दाम में 3.75 लाख रुपये की भारी कटौती की है, जिसके बाद इसकी कीमत घटतर 21.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। दाम में कटौती से पहले यह कार 24.95 लाख रुपये में बिक रही थी। ये भी पढ़ें- सस्ती हो गई यह प्रीमियम कारKia Carnival को भारत में Premium, Prestige और Limousine जैसे 3 ट्रिम में पेश किया था, जो कि 7, 8 और 9 सीटर ऑप्शन में हैं। प्राइस कट से पहले इनकी कीमतें 24.95 लाख रुपये से लेकर 33.95 लाख रुपये तक थी। अब इसके सभी वेरिएंट के दाम में कटौती की गई है, जिसके बाद यह काफी सस्ती हो गई है। प्राइस कट के बाद Kia Carnival Premium AT वेरिएंट की कीमत Toyota Innova VX MT वेरिएंट से कम हो गई है। भारत में किआ कार्निवल की बिक्री की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है और लोग इसके प्रीमियम लुक और बेहतरीन फीचर्स की वजह से खरीद रहे हैं। ये भी पढ़ें- के लाभकिआ मोटर्स ने ग्राहको की सुविधा के लिए स्पेशल ग्रेटिफिकेशन बेनिफिट्स के तहत किआ सटिस्फेक्शन गारंटी नामक एक अनोखी स्कीम शुरू की है, जिसमें ग्राहक नई किआ कार्निवल एमपीवी खरीदने के 30 दिन के अंदर कार से संतुष्ट न हो पाने की स्थिति में कार लौटाकर 95 फीसदी पैसे वापस पा सकते हैं। यह भारत में किसी भी कार कंपनी द्वारा शुरू की गई पहली ऐसी स्कीम है, जिसमें ग्राहक कार लौटाकर पैसे वापस ले सकते हैं। हालांकि, इस स्कीम में कुछ नियम और शर्तें भी हैं, जिनका ग्राहको को विशेष खयाल रखना पड़ता है। ये भी पढ़ें- इन बातों का रखना होगा ध्यानइस स्कीम में अगर ग्राहक कार से संतुष्ट न होकर उसे वापस लौटाने की सोचेंगे तो उन्हें कुछ बातों का खयाल रखना पड़ेगा, जो कि इस प्रकार है- कार 15,000 किलोमीटर से ज्यादा नहीं चलनी चाहिए, कार को किसी प्रकार की मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या फिजिकल क्षति न हो। इससे जुड़े कंसेंट लेटर इश्यू किए जाते हैं, ताकि कंपनी और ग्राहकों के बीच किसी तरह का क्लेश न हो। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं खासआपको बता दूं कि भारत में Kia Carnival को सिंगल डीजल इंजन के साथ पेश किया है, जो कि 2199 cc का है और यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। इसका इंजन 97.2bhp की पावर और 440nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी माइलेज 14.11 kmpl तक की है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESC, हिल असिस्ट समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment