Saturday, July 31, 2021

भारतीय बाजार में बढ़ी टोयोटा की गाड़ियों की मांग, पिछले साल के मुकाबले जुलाई में 143% ज्यादा हुई बिक्री July 31, 2021 at 08:10PM

नई दिल्ली। किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में जापान की दिग्गज कार निर्माता ने बताया कि जुलाई 2021 में उसके 13,105 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2020 में कंपनी ने 5,386 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, जुलाई 2020 के मुकाबले जुलाई 2021 में कंपनी की बिक्री में 143 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसकी तुलना अगर इस साल के जून महीने (जून 2021) से करें, तो जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री में 49 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि जून 2021 में कंपनी ने 8,801 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जून महीने में कितनी बिक्री हुई थी जून 2021 में टोयोटा ने कुल 8801 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो जून 2020 के मुकाबले 128 फीसदी ज्यादा थी। मई और अप्रैल महीने में कितनी बिक्री हुई थी मई 2021 में टोयोटा के केवल 707 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जबकि, अप्रैल 2021 में टोयोटा ने अपनी 9,622 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। जनवरी से जून तक में कितनी बिक्री हुई जनवरी-जून 2021 के बीच टोयोटा की कुल 59,332 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी-जून 2020 के दौरान कंपनी की 28,686 गाड़ियां भारत में बिकीं थी। यानी, जनवरी-जून 2020 के मुकाबले जनवरी-जून 2021 में कंपनी की बिक्री में 107 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। Toyota Innova Crysta की कीमतों में बढ़ोतरी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) अपनी Toyota Innova Crysta (टोयोटा इनोवा क्रिस्टा) की कीमतों को 1 अगस्त 2021 से 2 फीसदी तक महंगा करने जा रही है। अभी भारतीय बाजार में Innova Crysta की एक्स-शोरूम कीमत 16.11 लाख रुपये है। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment