Saturday, July 31, 2021

पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुए ये 7 धांसू बाइक्स और स्कूटर, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद: देखें तस्वीरें July 31, 2021 at 06:56PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 7 दोपहिया वाहनों () के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुए। इनमें बाइक (latest bikes in india) और स्कूटर () दोनों ही शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी टू-व्हीलर्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में कौन सा नया स्कूटर या बाइक सबसे बेस्ट रहेगा। तो डालते हैं जुलाई महीने में लॉन्च हुए इन नए टू-व्हीलर्स पर। Hero Maestro Edge 125 हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने Hero Maestro Edge 125 (हीरो माएस्ट्रो एज 125) में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर शामिल कर दिया है। इसमें ग्राहकों को दो नए कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। इनमें प्रिसमैटिक येलो और प्रिसमैटिक पर्पल शामिल हैं। इस स्कूटर में अब एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न बाई टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • Maestro Edge 125 के ड्रम वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,250 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,500 रुपये है। जबकि, इसके कनेक्टेड वैरिएंट की कीमत 79,750 रुपये है।
Hero Glamour Xtec Glamour Xtec एक तरह से स्टैंडर्ड Glamour का टॉप स्पेसिफिकेशन वाला मॉडल है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Hero का पेटेंड i3s (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) बतौर स्टैंडर्ड फिटमेंट दिया गया है। इस मॉडल में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए कलर स्कीम्स दिए गए हैं। इसमें नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन के साथ गूगल मैप्स कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, बैंक-एंगल सेंसर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • Hero Glamour Xtec (हीरो ग्लेमर एक्सटेक) की भारतीय बाजार में शुरुआती (ड्रम ब्रेक वैरिएंट) दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 78,900 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये है।
Yamaha Fascino 125 FI Hybrid यामाहा ने पिछले महीने अपने Yamaha Fascino 125 FI Hybrid स्कूटर की कीमतों पर से पर्दा हट गया है।इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फ्यूल इंजेक्टेड (Fi) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
  • 'यामाहा फसीनो 125 FI हाइब्रिड' के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 70,000 रुपये रखी है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,530 रुपये है।
TVS Ntorq 125 का Race XP एडिशन TVS Ntorq 125 Race XP इस सेगमेंट का एकमात्र ऐसा स्कूटर है, जिसमें 10 PS से ज्यादा पावर मिलता है। इसमें रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) इंजन दिया गया है, जो 5,500 आरपीएम पर 10.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है।
  • TVS Ntorq 125 Race XP (टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी) की भारतीय बाजार में दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83,275 रुपये है।
Yamaha FZ25 MotoGP Monster Energy Special Edition इसमें पावर के लिए मौजूदा 249 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 20.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 20.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
  • भारतीय बाजार में नई Yamaha FZ25 MotoGP Monster Energy Special Edition की एक्स-शोरूम कीमत 1,36,800 रुपये है।
Benelli 502C इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 500 सीसी का पैरेलल-ट्विन मोटर इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम पर 46.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 21.5-लीटर का बड़ा पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Benelli 502C (बेनेली 502सी) की एक्स-शोरूम कीमत 4.98 लाख रुपये है।
2021 BMW R 1250 GS और R 1250 GS Adventure बीएमडब्ल्यू मोटोराड (BMW Motorrad) ने इन बाइक्स को 4 कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें स्टाइल आइस ग्रे, स्टाइल ट्रिपल ब्लैक, स्टाइल रैले और 40 Years of GS शामिल हैं। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,254 सीसी का बॉक्सर-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 7750 आरपीएम पर 134 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 143 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इनमें शानदार राइडिंग अनुभव के लिए Road और Rain के साथ प्रो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें Dynamic, Dynamic Pro, Enduro और Enduro Pro शामिल हैं। इसके अलावा इनमें नया Eco राइडिंग मोड दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में 2021 BMW R 1250 GS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.45 लाख रुपये है। वहीं, R 1250 GS Adventure की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.40 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment