Friday, July 23, 2021

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस Hero Maestro Edge 125 लॉन्च, स्कूटर की लोकेशन से माइलेज तक सेकंड्स में मिलेगी जानकारी July 22, 2021 at 10:05PM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने Hero () को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों को इसमें दो नए कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। इनमें प्रिसमैटिक येलो और प्रिसमैटिक पर्पल शामिल हैं। 125 सीसी सेगमेंट में आने वाले इस स्कूटर में ग्राहकों को अब एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न बाई टर्न नेविगेशन और कॉल अलर्ट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। Maestro Edge 125 के ड्रम वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,250 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,500 रुपये है। जबकि, इसके कनेक्टेड वैरिएंट की कीमत 79,750 रुपये है। कंपनी ने इसमें नया स्लिक प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट दिया है। कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले इसका हेडलाइट ज्यादा और वाइड रेंज तक का प्रकाश देगा, जिससे राइडर को रोड पर पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी। Maestro Edge 125 के लुक की बात करें, तो इसमें स्पोर्टी डुअल टोन स्ट्रिप्स और मास्क्ड विंकर्स दिए गए हैं। इसमें नया डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जहां राइडर को कई छोटी-बड़ी जानकारियां रियर टाइम में मिलेंगी। इनमें मिस्ड कॉल अलर्ट, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, लो-फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारियां शामिल हैं। वहीं, इस स्कूटर में ग्राहकों को Hero Connect टेक बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा। इसकी मदद से ग्राहक टॉपल अलर्ट, थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माई पार्किंग, ट्रैक माई व्हीकल, ट्रिप एनालिसिस जैसे फीचर्स को एक्सेस कर सकेंगे। Hero Maestro Edge 125 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 124.6 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन मोटर के साथ XSens तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT से लैस है। भारतीय बाजार में का TVS NTorq 125, Suzuki Access 125, Honda Grazia 125 और Aprilia SXR 125 जैसे स्कूटरों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

No comments:

Post a Comment