Friday, July 23, 2021

Honda ने गुजरात में 50 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा किया पार, पिछले 6 सालों में तीनगुना बढ़ी बिक्री July 23, 2021 at 01:20AM

नई दिल्ली। (HMSI) ने गुजरात में 50 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि पिछले 6 सालों में गुजरात में उसके ग्राहकों की संख्या दोगुनी हो गई है। गुजरात में पिछले 6 सालों में होंडा के 25 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इससे पहले 25 लाख दोपहिया वाहनों को बेचने में कंपनी को 15 साल लग गए थे। यानी, इस दौरान कंपनी की बिक्री में तीन गुना तेजी आई है। गुजरात में कंपनी का बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहन है। वहीं, 125 सीसी सेगमेंट में Honda Shine को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले इस साल अप्रैल महीने में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने राजस्थान में 20 लाख दोपहिया वाहनों का आंकड़ा पार कर लिया। तब कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया था कि पिछले 5 सालों में राजस्थान में होंडा के दोपहिया वाहनों की बिक्री में दोगुना तेजी दर्ज की गई है। होंडा ने पिछले 5 सालों में यहां 10 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। जबकि, उससे पहले के 15 सालों में कंपनी ने यहां 10 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। होंडा ने बताया था कि राजस्थान में उसके Honda Activa 6G और Honda Activa 125 को काफी पसंद किया गया। वहीं, 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली Honda CB Shine और Honda SP 125 जैसी मोटरसाइकिलों को ग्राहकों का काफी साथ मिला।

No comments:

Post a Comment