Thursday, July 22, 2021

इस स्कूटर ने देश भर में मचाया धमाल, सिर्फ ₹499 में करें बुक, घर बैठे होम डिलिवरी July 21, 2021 at 10:47PM

नई दिल्ली Ola Group आने वाले कुछ हफ्तों में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर () लॉन्च करने वाला है। इस स्कूटर की ऑफिशियल ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे बुक करने के लिए आपको महज 499 रुपये देने होंगे। जैसा कि हम आपको पहले अपनी रिपोर्ट में बता चुके हैं कि इस स्कूटर को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सिर्फ 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा स्कूटर्स की बुकिंग हुई थी। मिलेगी डोर स्टेप डिलिवरी खास बात यह है कि इस स्कूटर को आप किसी Ola Outlet से नहीं खरीद सकेंगे। बल्कि कंपनी सीधे आपके डोर स्टेप पर इसे डिलिवर करेगी। ऑन टाइम डिलिवरी के लिए ऑटोमेकर ने देश भर में लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट सेटअप किया है। 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध यह स्कूटर कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इसे रेड, ब्लू ऐंड येलो, पिंक, ग्लॉस, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू जैसे कलर स्कीम के साथ आप खरीद सकेंगे। इस स्कूटर में सेगमेंट का लार्जेस्ट अंडरसीट स्पेस मिलेगा। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के दौरान पहले प्राथमिकता दी जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है। इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु में Ola Electric के प्लांट में बनाया जा रहा है, जो इंडस्ट्री के 4.0 स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है। इस प्रोडक्शन प्लांट में हर साल 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाया जा सकता है। इसकी क्षमता फेज-1 में 20 लाख प्रति सालाना है। इस प्रोडक्शन प्लांट में 10 जनरल एसेंबली लाइन्स हैं, जिनकी मदद से हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल आउट किया जा सकता है। इसके अलावा इस प्रोडक्शन प्लांट में प्रति दिन 25,000 बैटरीज को बनाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment