नई दिल्ली Hyundai की अपकमिंग मिनी एसयूवी के नाम से तो पर्दा उठ चुका है। इस कार को कंपनी के होम कंट्री साउथ कोरिया में ह्यूंदै कैस्पर () नाम दिया गया है। यह मॉडल भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा। हालांकि भारत में इस कार का नाम कुछ और हो सकता है। इस कार का फाइनल मॉडल अभी दो महीने बाद लॉन्च होगा। कार की डिजिटल रेंडरिंग सामने आई है। रेंडर्ड मॉडल के फ्रंट में सर्कुलर प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सर्कुलर LED DRLs भी दिए गए हैं। फ्रंट बंपर का लोअर पोर्शन ग्रे कलर फिनिश के साथ नजर आ रहा है। यह कार ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ आ सकती है। कार में एक टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो और के साथ आने वाला है। कंपनी अपनी इस नई कार की टेस्टिंग साउथ कोरिया में कर रही है। इस कार की कई स्पाई इमेज अभी तक सामने आ चुकी हैं। हाल ही में कार का जो सेमी कैमोफ्लाज्ड वर्जन नजर आया उसे लगभग प्रॉडक्शन रेडी मॉडल माना जा रहा है। इंजन और पावर ह्यूंदै की इस कार के इंजन के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है पर माना जा रहा है कि कार में 1.0 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। भारत में ह्यूंदै की इस कार के लिए सफर आसान नहीं रहेगा। टाटा भी इस सेगमेंट में अपनी छोटी एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में ह्यूंदै मिनी एसयूवी की टक्कर टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) से होगी।
No comments:
Post a Comment