Saturday, July 17, 2021

बुरी खबर! महंगी हो गई Suzuki Intruder, जानें कितनी बढ़ी कीमतें July 17, 2021 at 02:01AM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया () ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी () क्रूजर की कीमतों को बढ़ा दिया है। यह मोटरसाइकिल अब 2,100 रुपये महंगी हो गई है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 126,500 रुपये हो गई है। बता दें कि कंपनी ने इसी साल जनवरी महीने में इसकी कीमतों को बढ़ाया था। तब कीमत को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना था कि वाहन को बनाने में आने वाली लागत में बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ा। कंपनी ने अपनी Intruder की कीमतों को पिछले साल जुलाई महीने में भी बढ़ाया था। तब कंपनी ने इसकी कीमत को 2,141 रुपये बढ़ाया था। Suzuki Intruder की कीमत के अलावा इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया है। बता दें कि Suzuki ने अपनी बीएस6 मॉडल वाली Intruder को पिछले साल मार्च महीने में लॉन्च किया था। इसमें कोई भी नया फीचर या नया अपडेट नहीं दिया गया है। ग्राहकों को इसमें पहले जैसा ही फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा। इसके हेडलैंप में हेलोजन यूनिट दी गई है। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 154.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें सुजुकी इको परफॉर्मेंस (SEP) दिया गया है, जो बाइक की माइलेज और परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। Suzuki Intruder के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं, अगर इसके ब्रेकिंग फीचर की बात करें, इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस सेटअप दिया गया है।

No comments:

Post a Comment