Tuesday, July 13, 2021

जून महीने में कौन है Nissan की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, पढ़ें टॉप-5 लिस्ट July 13, 2021 at 04:50AM

नई दिल्ली। निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी जून महीने में बिकने वाली सभी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जून 2021 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसके 3,252 यूनिट्स को भारतीय ग्राहकों ने खरीदा। आज हम आपको जून महीने की निसान की सभी कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर टाटा की कारें जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Nissan Magnite 3,252 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
2 Nissan Redi-Go 149 यूनिट्स 404 यूनिट्स 63 फीसदी घटी बिक्री
3 Nissan Kicks 84 यूनिट्स 70 यूनिट्स 20 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Nissan Go+ 12 यूनिट्स 51 यूनिट्स 76 फीसदी घटी बिक्री
5 Nissan Go 6 यूनिट्स 51 यूनिट्स 88 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर टाटा की कारें जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Nissan Magnite 3,252 यूनिट्स 1,200 यूनिट्स 171 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Nissan Redi-Go 149 यूनिट्स 22 यूनिट्स 577 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Nissan Kicks 84 यूनिट्स 12 यूनिट्स 600 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Nissan Go+ 12 यूनिट्स 0 यूनिट्स -
5 Nissan Go 6 यूनिट्स 1 यूनिट्स 500 फीसदी बढ़ी बिक्री
जून 2021 में निसान की कुल 3,503 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जून 2020 में कंपनी के कुल 576 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। यानी पिछले साल के जून महीने की तुलना में निसान की कारों की बिक्री में 508 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, इस साल के मई महीने की तुलना में निसान की बिक्री 184 फीसदी बढ़ी है। बता दें कि मई 2021 में निसान के 1,235 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री ई थी। Source: AutoPunditz

No comments:

Post a Comment