Sunday, July 4, 2021

होंडा की कारें अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, बचत करने का आखिरी मौका July 04, 2021 at 07:51PM

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया () एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका देने जा रही है। जापान की दिग्गज कार निर्माता अगले महीने यानी कि अगस्त 2021 से अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा कर देगी। हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, बढ़ी कीमतें अगल-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के हिसाब से तय की जाएंगी। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक वाहनों को बनाने में आने वाली लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाएगी। यह इस साल तीसरा मौका है, जब कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा करने जा रही है। सबसे पहले कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया था। तब कंपनी ने कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला दिया था। वहीं, इसके बाद कंपनी ने इस साल अप्रैल महीने में अपनी लाइनअप में कीमतों की बढ़ोतरी की थी। उस समय भी कंपनी की लागत में आ रही बढ़ोतरी की दलील दी थी। ऐसे में अगर आप होंडा की कारों को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको अपनी पसंद की को इस महीने खरीदना होगा। मारुति सुजुकी बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमतें मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) भी अपने ग्राहकों को झटका देने की तैयारी में है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने घोषणा की है कि वित्तवर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में वह अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा कर देगी। हालांकि, गाड़ियों की कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। बढ़ी कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। मारुति सुजुकी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक नियामक फाइनिंग के दौरान इसकी जानकारी दी थी। कंपनी की तरफ से कीमतों को बढ़ाने के पीछे लागत में बढ़ोतरी का कारण बताया गया है।

No comments:

Post a Comment