
नई दिल्ली Mahindra & Mahindra इस साल की आखिरी तिमाही में अपनी बहुप्रतीक्षित कार लॉन्च करेगी। इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर मौजूद होंगे। कंपनी बीते काफी समय से इस कार के फीचर्स टीज कर रही है। के सेगमेंट बेस्ट फीचर्स जैसा कि हमने आपको अपनी पहले की रिपोर्ट्स में बताया कि कार में अपने सेगमेंट का सबसे शानदार इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा इस कार में सेगमेंट की सबसे बड़ी सनरूफ भी मिलेगी। स्पीड लिमिट के लिए पर्सनलाइज वॉइस मेसेज लेटेस्ट रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि इस कार में कंपनी पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट्स फीचर भी दे रही है। जब भी आप सेट स्पीड लिमिट से ज्यादा स्पीड पर ड्राइव करेंगे तो कार आपको पर्सनलाइज्ड ऑडियो सेफ्टी अलर्ट मेसेज देगी। इन कारों से होगी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 की टक्कर , और जैसी कारों से होगी। बात करें इस कार की कीमत की तो इसे 15 लाख की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। जबरदस्त हैं कार के फीचर्स इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ 4 डिस्क ब्रेक दे सकती है। खुफिया तस्वीरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, फुल LED हेडलाइट्स, नया बड़ा ग्रिल, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और नई हॉरिजॉन्टली माउंटेड LED टेललाइट्स दिए जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment