नई दिल्ली। इंडिया () अपने ग्राहकों को एक बार फिर से झटका देने वाली है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता वित्तवर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा कर देगी। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग होंगी। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक नियामक फाइनिंग के दौरान इसकी जानकारी दी। हालांकि, गाड़ियों की कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वाहनों को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया जाएगा। बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अपनी 15 कारों की बिक्री करती है। इनमें Arena और Nexa ब्रांड्स शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment