Monday, June 21, 2021

Honda Activa 125 स्कूटर पर 3500 रुपये की बचत करने का शानदार मौका, जानें कैसे उठाएं फायदा June 21, 2021 at 06:56PM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर पर कैशबैक ऑफर दे रहा है, जहां ग्राहक 3,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि Honda Activa 125 () देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। आज हम आपको इस स्कूटर पर मिल रहे ऑफर () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Honda Activa 125 पर क्या है ऑफर? इस जून महीने Honda Activa 125 पर कुल 3,500 रुपये का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। हालांकि, कैशबैक ऑफर का फायदा केवल वही ग्राहक उठा पाएंगे, जो SBI के क्रेडिट कार्ड के जरिए इसकी खरीदारी करेंगे। इसके अलावा कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को SBI के क्रेडिट कार्ड से कम से कम 40000 रुपये का ट्रांजेक्शन करना होगा। Honda Activa 125: इंजन Honda Livo बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी, 4-स्ट्रोक, फैन-कूल्ड, SI,इंजन दिया गया है। Honda Activa 125: परफॉर्मेंस इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 8.18 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda Activa 125: ट्रांसमिशन इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। Honda Activa 125: डायमेंशन इसकी लंबाई 1850 मिलीमीटर, चौड़ाई 707 मिलीमीटर, ऊंचाई 1170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1260 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 169 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 712 मिलीमीटर है। Honda Activa 125: फ्यूल टैंक इसमें 5.3 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया है। Honda Activa 125: कर्ब वजन इसका कर्ब वजन 111 किलोग्राम है। Honda Activa 125: ब्रेकिंग इसके फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Honda Activa 125: सस्पेंशन इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाईड्रॉलिक सस्पेंशन दिया है।

No comments:

Post a Comment