Monday, June 7, 2021

खरीदनी है 6 लाख रुपये से सस्ती 7-सीटर कार? तो अब 20,000 रुपये तक... June 07, 2021 at 06:51PM

नई दिल्ली। रेनो इंडिया (Renault India) ने बड़ी खामोशी से अपनी की कीमतों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर कार की कीमत को 20,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग हैं। बता दें कि Renault Triber न सिर्फ कंपनी की बल्कि, देश की सबसे सस्ती मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है। आज हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स की नई कीमतों के बारे में बताने। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि इसके सभी वेरिएंट्स की पहले की तुलना में कितनी कीमतें बढ़ी हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Renault Triber: वेरिएंट्स पुरानी कीमत नई कीमत कीमत में कितना अंतर आया?
RXE 5.30 लाख रुपये 5.50 लाख रुपये 20,000 रुपये
RXL 6 लाख रुपये 6.13 लाख रुपये 13,000 रुपये
RXL AMT 6.5 लाख रुपये 6.63 लाख रुपये 13,00 रुपये
RXT 6.55 लाख रुपये 6.68 लाख रुपये 13,000 रुपये
RXT AMT 7.05 लाख रुपये 7.18 लाख रुपये 13,000 रुपये
RXZ 7.15 लाख रुपये 7.28 लाख रुपये 13,000 रुपये
RXZ DT 7.32 लाख रुपये 7.45 लाख रुपये 13,000 रुपये
RXZ AMT 7.65 लाख रुपये 7.78 लाख रुपये 13,000 रुपये
RXZ AMT DT 7.82 लाख रुपये 7.95 लाख रुपये 13,000 रुपये
Renault Triber: वेरिएंट्स पुराने वर्जन की तरह ही कंपनी ने 2021 मॉडल को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें RXE, RXL, RXTऔर RXZ शामिल हैं। Renault Triber: परफॉर्मेंस इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। Renault Triber: डायमेंशन इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 182 मिलीमीटर है। Renault Triber: फ्यूल टैंक इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

No comments:

Post a Comment