Monday, June 7, 2021

Renault की सबसे सस्ती कार 14,000 रुपये तक हुई महंगी, पढ़ें सभी वेरिएंट्स की नई कीमतें June 06, 2021 at 10:09PM

नई दिल्ली। रेनो इंडिया (Renault India) ने बड़ी खामोशी से अपनी की कीमतों को बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार को 14,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग हैं। बता दें कि Kwid कंपनी की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। आज हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स की नई कीमतों के बारे में बताने। इसके अलावा यह भी बताएंगे कि इसके सभी वेरिएंट्स की पहले की तुलना में कितनी कीमतें बढ़ी हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Renault Kwid: वेरिएंट्स पुरानी कीमत नई कीमत कीमत में कितना अंतर आया?
STD 3.18 लाख रुपये 3.32 लाख रुपये 14,000 रुपये
RXE 3.88 लाख रुपये 4.02 लाख रुपये 14,000 रुपये
RXL MT 0.8-लीटर 4.18 लाख रुपये 4.32 लाख रुपये 14,000 रुपये
NEotech Edition MT 0.8-लीटर 4.30 लाख रुपये 4.37 लाख रुपये 7,000 रुपये
RXT MT 0.8-लीटर 4.62 लाख रुपये
RXL MT 1.0-लीटर 4.40 लाख रुपये 4.49 लाख रुपये 9,000 रुपये
Neotech Edition MT 1.0-लीटर 4.52 लाख रुपये 4.59 लाख रुपये 7,000 रुपये
RXT (0) MT 1.0-लीटर 4.78 लाख रुपये 4.87 लाख रुपये 9,000 रुपये
Climber (0) 4.99 लाख रुपये 5.08 लाख रुपये 9,000 रुपये
RXL AMT 1.0-लीटर 4.80 लाख रुपये 4.89 लाख रुपये 7,000 रुपये
Neotech Edition AMT 1.0-लीटर 4.84 लाख रुपये 4.91 लाख रुपये 9,000 रुपये
RXT (0) AMT 1.0-लीटर 5.18 लाख रुपये 5.27 लाख रुपये 9,000 रुपये
Climber (0) AMT 5.39 लाख रुपये 5.48 लाख रुपये 9,000 रुपये

No comments:

Post a Comment