Saturday, June 5, 2021

कोरोना की दूसरी लहर के बीच कितने भारतीय ग्राहकों ने दोपहिया वाहन खरीदे? June 05, 2021 at 04:34AM

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के कारण , , , , और जैसी दोपहिया वाहन कंपनियों को भारी नुकसान पहुंचा है। दरअसल, मई महीने में कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए देश के ज्यादा तर राज्यों में लॉकडाउन लगा रहा। इसके कारण सभी दोपहिया वाहन कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट आई। आज हम आपको इन सभी दोपहिया वाहन कंपनियों की मई महीने में भारतीय बाजार में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के मई महीने और इस साल के अप्रैल महीने के मुकाबले इन दोपहिया वाहन कंपनियों की बिक्री में कितना अंतर आया है। तो डालते हैं एक नजर... रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
20,073 यूनिट्स 18,429 यूनिट्स यूनिट्स 8.92 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
20,073 यूनिट्स 48,789 यूनिट्स यूनिट्स 58.86 फीसदी घटी बिक्री
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,59,561 यूनिट्स 1,08,848 यूनिट्स 46.59 फीसदी बिक्री बढ़ी
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,59,561 यूनिट्स 3,42,614 यूनिट्स 53.43 फीसदी बिक्री घटी
बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
60,342 यूनिट्स 39,286 यूनिट्स 54 फीसदी बढ़ी बिक्री
टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,54,416 यूनिट्स 56,218 यूनिट्स -
एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,54,416 यूनिट्स 2,26,193 यूनिट्स -
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI)
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई थी मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी
38,763 यूनिट्स 2,40,100 यूनिट्स 3,95,037 यूनिट्स

No comments:

Post a Comment