Saturday, June 5, 2021

कोरोना का प्रभाव: लॉकडाउन में घटी ट्रैक्टरों की मांग, Sonalika की मई महीने में घटी बिक्री June 05, 2021 at 12:29AM

नई दिल्ली। Sonalika ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूची में कंपनी ने बताया कि अप्रैल 2021 में उसके कुल 8,876 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। कोरोना की दूसरी लहर का कंपनी की बिक्री पर असर पड़ा है, जहां अप्रैल महीने के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 2.78 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि अप्रैल 2021 में कंपनी के कुल 9130 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। दरअसल, कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए देशभर के ज्यादा तर राज्यों में मई महीने में लॉकडाउन लगा रहा, जिसके कारण सोनालीका की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले सोनालीका ने अप्रैल 2021 में 9130 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो 2021 की तुलना में 30.26 फीसदी कम था। बता दें कि मार्च 2021 में कंपनी के कुल 13,093 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। पिछले साल कोरोना महामारी के बावजूद कंपनी के ट्रैक्टरों की बंपर बिक्री हुई थी। पिछले साल जहां ऑटोसेक्टर में सभी सेगमेंट में गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, एकमात्र ऐसा सेगमेंट था, जहां बिक्री में लगातार बढ़त दर्ज की गई। लेकिन, कोरोनो की दूसरी लहर में ट्रैक्टरों की बिक्री पर भारी असर पड़ा है। सोनालीका के ट्रैक्टरों की बिक्री लगातार मार्च महीने के बाद से घटती जा रही है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि अब जब देश में कोरोना का पीक गुजर चुका है और हर दिन मामलों में कमी आ रही है। ऐसे में इसका असर कंपनी की बिक्री पर भी देखने को मिलेगा। फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी फरवरी 2021 में सोनालीका ने कुल 11,821 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। जबकि, फरवरी 2020 में कंपनी के कुल 9,650 ट्रैक्टर बिके थे। फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी जनवरी 2021 में सोनालीका के कुल 10,158 यूनिट्स बिके थे, जो जनवरी 2020 के मुकाबले 34 फीसदी ज्यादा थे। वहीं, घरेलू बाजार में कंपनी ने जनवरी 2021 में 8,154 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी, जो जनवरी 2020 की के मुकाबले 46 फीसदी ज्यादा थी।

No comments:

Post a Comment