Wednesday, June 2, 2021

लॉकडाउन में घटी Royal Enfield की बिक्री, मोटरसाइकिलों की मांग में आई 49% की भारी गिरावट June 02, 2021 at 03:12AM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने मई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि मई 2021 में उसके कुल 27,294 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, मई 2020 में के 19,113 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी, मई 2021 की तुलना इस साल मई महीने में Royal Enfield की बिक्री में 42.80 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले साल के मुकाबले Royal Enfield की बिक्री भले ही बढ़ी है, लेकिन इस साल अप्रैल महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री में 48.79 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि अप्रैल 2021 में Royal Enfield के 53,298 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी। भारत से बाहर कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
20,073 यूनिट्स 18,429 यूनिट्स यूनिट्स 8.92 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले साल के मुकाबले इस साल मई महीने रॉयल एनफील्ड ने 1,644 ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की। एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
20,073 यूनिट्स 48,789 यूनिट्स यूनिट्स 58.86 फीसदी घटी बिक्री
अप्रैल 2021 के मुकाबले इस साल मई महीने में रॉयल एनफील्ड की 28,716 बाइक्स कम बिकी हैं। भारत से बाहर कितनी बिक्री हुई? एक साल में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
7,221 यूनिट्स 684 यूनिट्स यूनिट्स 956 फीसदी बढ़ा निर्यात
पिछले साल के मुकाबले इस साल मई महीने रॉयल एनफील्ड ने 6,537 ज्यादा यूनिट्स का निर्यात किया है। एक महीने में कितना अंतर आया?
मई 2021 में कितना निर्यात हुआ मई 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
7,221 यूनिट्स 4,509 यूनिट्स यूनिट्स 60.15 फीसदी बढ़ा निर्यात
अप्रैल 2021 के मुकाबले इस साल मई महीने रॉयल एनफील्ड ने 2,712 ज्यादा यूनिट्स का निर्यात किया है।

No comments:

Post a Comment