Saturday, May 29, 2021

क्लच, गियर का झंझट नहीं, ₹10 लाख से कम में CVT ट्रांसमिशन वाली 5 सबसे धांसू कारें May 28, 2021 at 09:16PM

नई दिल्ली बीते कुछ समय में भारत में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कारों को काफी पसंद किया जाने लगा है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में कंटीन्यूअस वेरियेबल ट्रांसमिशन (CVT) फॉर्मेट को काफी पसंद किया जाता है। CVT गियरबॉक्स के साथ आने वाली कारों में क्लच पैडल नहीं होता है। यहां हम आपको आपको ऐसे ही कारों के बारे में बताएंगे जो ऑटोमेटिक CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है। मारुति सुजुकी बलेनो/ टोयोटा ग्लैंजा इन दोनों प्रीमियम हैचबैक कारों में CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। बात करें कीमत की तो बलेनो की कीमत 7.91 लाख रुपये से 9.30 लाख रुपये की कीमत में खरीदी जा सकती है। वहीं ग्लैंजा को आप 8.54 लाख रुपये और 9.30 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। ह्यूंदै i20 इस कार में CVT ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है। यह कंपनी की भारत में सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये है वहीं 9.80 लाख रुपये में इसके टॉप मॉडल की कीमत है। होंडा अमेज में CVT ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। पेट्रोल मॉडल की कीमत 7.90 लाख रुपये से 8.91 लाख रुपये के बीच है। वहीं डीजल मॉडल की कीमत 9.15 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है। निसान मैग्नाइट एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे भारत में जबरस्त रिस्पॉन्स मिला है। कार की अभी तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। इस कार की कीमत 8.39 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये के बीच है। रेनॉ की यह कार X-Tronic CVT के साथ आती है। कार RXT और RXZ दो वेरियंट में उपलब्ध होंगी। इस कार में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कार की कीमत 8.60 लाख रुपये से 9.55 लाख रुपये के बीच है।

No comments:

Post a Comment