नई दिल्ली Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) अपनी बाइक पर कैशबैक ऑफर कर रहा है। यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है जो 30 जून तक वैलिड रहेगा। अगर आप नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है और होंडा की इस शानदार बाइक की खरीद पर 3500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। किसे मिलेगा ऑफर ? इस बाइक की खरीद पर उन्हीं ग्राहकों को 3,500 रुपये तक कैशबैक मिलेगा जो बाइक को EMI पर खरीदेंगे। यह ऑफर सिर्फ इसी बाइक पर नहीं होंडा की अन्य बाइक पर भी उपलब्ध है। इसी ऑफर के साथ आप होंडा शाइन भी खरीद सकते हैं। इन मॉडल्स पर भी कैशबैक कंपनी , , , and Honda Dio जैसे मॉडल्स पर भी कैशबैक ऑफर कर रही है। इसके लिए कम से 40,000 का ट्रांजैक्शन करना जरूरी है। दो वेरियंट में उपलब्ध देश के अलग अलग हिस्सों में ऑफर में कुछ बदलाव हो सकता है इसलिए एक बार अपने नजदीकी होंडा शोरूम पर जाकर जानकारी ले लें। Honda X-Blade कंपनी की 160 सेगमेंट की बाइक है जिसकी कीमत 1.09 लाख रुपये है। यह बाइक दो वेरियंट में उपलब्ध होगी। एक वेरियंट फ्रंट में सिंगल डिस्क के साथ आता है। एक ड्यूल डिस्क वेरियंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 1.13 लाख रुपये है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन अपडेटेड एक्स-ब्लेड के दोनों वेरियंट में फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक और सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलता है। बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। होंडा की इस बाइक में रोबो-फेस LED हेडलैम्प, फ्यूल टैंक पर नए डायनैमिक ग्राफिक्स, चंकी ग्रैब रेल्स, शार्प साइड कवर्स, हगर फेंडर्स, लिंक टाइप गियर शिफ्टर, ड्यूल आउटलेट मफलर, LED टेललैम्प और हैजर्ड स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं।
No comments:
Post a Comment