Monday, April 19, 2021

Nissan Magnite ने भारत में मचाया तहलका, 5 महीनों में तोड़ा 50000 बुकिंग का रिकॉर्ड April 18, 2021 at 11:41PM

नई दिल्ली। Nissan Magnite ने भारत में एक और नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने बताया है कि भारतीय बाजार में उसकी नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि कंपनी ने इसे पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था, जिसके महज पांच महीनों में इसने 50000 का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा इन पांच महीनों में कंपनी ने इसके 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी की है। कंपनी ने बताया कि Nissan Magnite के टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट्स XV और XV Premium को ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जहां इनकी करीब 60 फीसदी बुकिंग मिली हैं। वहीं, इसके CVT मॉडल्स को 14 फीसदी बुकिंग मिली है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि लॉन्च के बाद से करीब 2.78 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने Magnite को लेकर पूछताछ की है। Nissan ने कहा कि Magnite भारी मांग को देखते हुए वह चेन्नई स्थित अपने प्रोडक्शन प्लांट में इसके प्रोडक्शन की रफ्तार को और तेजी से बढ़ाएगी। कंपनी अभी केवल इसके 2700 यूनिट्स को प्रति महीना बना सकती है। बता दें कि इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के कई वेरिएंट्स पर 4 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। Nissan Magnite: माइलेज इसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। Nissan Magnite: पावर परफॉर्मेंस
  • इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 6250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर टर्बो इंजन 5000 आरपीएम पर 98 bhp की मैक्सिमम पावर और 2200-4400 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT का भी विकल्प मिलता है।

No comments:

Post a Comment