नई दिल्ली। () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी कारों की कीमतों में 1.6 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने कीमतों को बढ़ाने का ऐलान पिछले महीने ही कर दिया था। इस महीने कंपनी अपने लाइन की कीमतों में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। हालांकि, किस कार की कितनी कीमत बढ़ेगी इसकी अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। ऐसे में अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के आधार पर कीमतों को बढ़ाया जाएगा। कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के कारण वाहनों को बनाने में लागत काफी बढ़ गई है, जिसके कारण यह फैसला लिया जा रहा है। इससे पहले इसी साल 18 जनवरी को कंपनी ने कोरोना के कारण लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए अपने चुनिंदा कारों की कीमतों में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।
No comments:
Post a Comment