Thursday, April 15, 2021

बुरी खबर! TVS Jupiter, Scooty Pep Plus और Scooty Zest 110 की कीमतें हुई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम April 15, 2021 at 01:41AM

नई दिल्ली। मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने स्कूटरों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपनी TVS Scooty Pep Plus, TVS Scooty Zest 110 और की कीमतों को 940 रुपये से लेकर 2,535 रुपये तक बढ़ा दिया है। कीमतों को मॉडल और वेरिएंट्स के हिसाब से बढ़ाया गया है। हम आपको इन स्कूटरों के सभी वेरिएंट्स की नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि हर वेरिएंट की कीमत में पहले के मुकाबले कितनी बढ़ोतरी की गई है। तो डालते हैं एक नजर...
इन मॉडल्स की बढ़ी कीमतें नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
TVS Scooty Pep Plus (ग्लॉस) 56,009 रुपये 1,635
TVS Scooty Pep Plus (मैट) 58,759 रुपये 2,535
TVS Scooty Zest 110 (गलॉस) 62,980 रुपये 1,635
TVS Scooty Zest 110 (मैट) 64,980 रुपये 1,635
TVS Jupiter Sheet Metal 64,437 रुपये 940
TVS Jupiter 66,662 रुपये 1,165
TVS Jupiter ZX 69,637 रुपये 1,390
TVS Jupiter Classic 73,707 रुपये 1,235
TVS Jupiter ZX Disc 73,737 रुपये 1,390
इससे पहले कंपनी ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर TVS NTorq 125 के सभी वेरिएंट्स की कीमतों को 1,540 रुपये तक बढ़ा दिया। कंपनी ने NTorq 125 SuperSquad एडिशन की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है, जहां अब यह वेरिएंट 1,540 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 540 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। TVS NTorq 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 71,095 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 75,395 रुपये हो गई है। इसके रेस एडिशन (Race Edition) की कीमत 78,375 रुपये है। जबकि, NTorq के SuperSquad एडिशन की कीमत 81,075 रुपये है। TVS NTorq 125 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला फ्यूल-इंजेक्टेड 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 9.1 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है।

No comments:

Post a Comment