Tuesday, April 13, 2021

बुरी खबर! 13000 रुपये तक महंगी हो गईं Royal Enfield की मोटरसाइकिलें, जानें किस बाइक्स की कितनी बढ़ी कीमत April 13, 2021 at 06:41PM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने एक बार फिर से अपनी मोटरसाइकिलों कों महंगा कर दिया है। इस बार रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350 सीसी सेगमेंट की बाइक्स की कीमतों को बढ़ाया है, जिसके बाद ये मोटरसाइकिलें 10,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं। बता दें कि कंपनी ने इसी साल जनवरी महीने में अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को 3,000 रुपये तक बढ़ाया था। तब कंपनी ने बढ़ी कीमतों के पीछे कोरोना के कारण कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी का हवाला दिया था। यहां एक और बात का ध्यान देना जरूरी है कि ने अपनी Himalayan और 650 सीसी ट्विन्स का 2021 वर्जन हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। ऐसे में इन मोटरसाइकिलों की कीमतें पहले ही बढ़ाई जा चुकी हैं। महंगी हो गईं ये बाइक्स
मॉडल नई कीमतें
Royal Enfield Bullet 350 1,61,385 रुपये
Royal Enfield Bullet 350 ES 1,77,342 रुपये
Royal Enfield Classic 350 (डुअल- चैनल ABS) 2,05,004 रुपये
Royal Enfield Meteor 350 (Fireball) 2,08,751 रुपये
Royal Enfield Meteor 350 (Stellar) 2,15,023 रुपये
Royal Enfield Meteor 350 (Supernova) 2,25,478 रुपये
सभी ऑन रोड दिल्ली कीमतें हैं। Royal Enfield के Bullet 350 रेंज में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। ये बाइक 7,000 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक महंगी हो गई है। हालांकि, बढ़ी कीमतें वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग हैं। वहीं, Classic 350 रेंज के डुअल-चैनल एबीएस वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Royal Enfield की Meteor 350 रेंज में 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि Royal Enfield ने अपनी Interceptor 650 और Continental GT 650 को नए कलर के साथ इस साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था। इन बाइक्स की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें 275,467 और 313,367 हैं। पहले के मुकाबले इन बाइक्स की कीमतें 6000 रुपये ज्यादा हैं। कंपनी ने इसी साल फरवरी महीने में अपनी 2021 Himalayan को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.01 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment