Friday, April 9, 2021

एक साल बाद कोरोना के झटके से कितना उबरा ऑटो सेक्टर? FADA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा April 09, 2021 at 01:08AM

नई दिल्ली। () ने मार्च महीने की रजिस्ट्रेशन/सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। के मुताबिक मार्च 2021 में 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जबकि, मार्च 2020 में 23,11,687 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। यानी, मार्च 2020 की तुलना में इस साल मार्च महीने में 28.6 फीसदी वाहनों की बिक्री घटी है। इसकी तुलना अगर फरवरी 2021 से की जाए, तो मार्च महीने में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बता दें कि फरवरी 2021 में 14,99,036 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। 1. पैसेंजर वाहन पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,79,745 यूनिट्स 2,17,879 यूनिट्स 28.4 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कितनी बिक्री हुई?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,79,745 यूनिट्स 2,54,058 यूनिट्स 10 फीसदी बढ़ी बिक्री
2. दोपहिया वाहन पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
11,95,445 यूनिट्स 18,46,613 यूनिट्स 35.3 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कितनी बिक्री हुई?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
11,95,445 यूनिट्स 10,91,288 यूनिट्स 9.5 फीसदी बढ़ी बिक्री
3. तीनपहिया वाहन पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
38,034 यूनिट्स 77,173 यूनिट्स 50.7फीसदी घटी बिक्री
4. कॉमर्शियल वाहन पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
67,372 यूनिट्स 1,16,559 यूनिट्स 42.2फीसदी घटी बिक्री
5. ट्रैक्टर पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
69,082 यूनिट्स 53,463 यूनिट्स 29.2 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment