Friday, April 9, 2021

2 साल बाद भी kia Seltos का जादू बरकरार, मार्च महीने में इतने ग्राहकों ने की खरीदारी April 08, 2021 at 10:20PM

नई दिल्ली। इंडिया ( India) ने मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि मार्च 2021 में उसकी 19,100 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। पिछले साल के मार्च महीने की तुलना में इस मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री में 123.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, यहां ध्यान देना जरूरी है कि पिछले साल मार्च महीने में कोरोना महामारी के कारण देशभर में लाकडाउन लागू कर दिया गया है, जिसके कारण पिछले साल Kia की बिक्री और प्रोडक्शन पर भारी गिरावट दर्ज की गई थी। टॉप-4 में बनाई जगह मार्च 2021 में Kia Motors को ग्राहकों का शानदार साथ मिला। यही कारण है कि मार्च महीने में यह चौथी सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार कंपनी रही। Kia से ऊपर बिक्री के मामले में केवल Maruti Suzuki, Tata Motors और Hyundai जैसी कार कंपनियां रहीं। Seltos का जादू बरकरार मार्च 2021 में Kia ने 19,100 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। इनमें 50 फीसदी से ज्यादा Seltos की कारें शामिल रहीं। बता दें कि Seltos कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे पहली कार है, जिसे दो साल पहले Kia ने लॉन्च किया था। यह गाड़ी बेस्ट सेलिंग एसयूवी का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। मार्च 2021 में Kia ने 19,100 कारों की बिक्री की, जिनमें अकेले Seltos के 10,557 यूनिट्स शामिल हैं। को भी मिला ग्राहकों का साथ Seltos के बाद Sonet कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मार्च 2021 में इसके 8,498 यूनिट्स की बिक्री हुई। बता दें कि कंपनी ने इसे पिछले साल सितंबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। की सुस्त रही रफ्तार Kia Carnival कंपनी की प्रीमियम MPV (मल्टी परपज व्हीकल) है। बिक्री के मामले में इसकी रफ्तार सुस्त रही। मार्च 2021 में इसके केवल 45 यूनिट्स ही बिके।

No comments:

Post a Comment