Wednesday, April 7, 2021

Triumph ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Trident 660 को भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें April 07, 2021 at 08:45PM

नई दिल्ली। ने अपनी नई को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये रखी है। यह ट्रायम्फ के ट्रिपल इंजन रोडस्टर रेंज की एंट्री लेवल मोटरसाइकिल है। इसके अलावा यह ट्रायम्फ के मोटरसाइकिल रेंज में सबसे सस्ती बाइक है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी अपनी Trident 660 की डिलीवरी जल्द शुरू करेगी। Triumph Trident 660 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 660 सीसी, इनलाइन 3-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10,250 आरपीएम पर 80 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन स्लिप और असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Triumph Trident 660 में 41 मिलीमीटर शोवा अपसाइड डाउन फॉर्क्स के साथ शोवा मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में दो-पिस्टन वाला Nissin कैलिपर्स के साथ 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन वाला Nissin कैलिपर दिया गया है। इसमें 17-इंच के कास्ट एल्युमिनियम व्हील्स दिए गए हैं। यह नए ट्यूबलर स्टील चेसी पर बना है। Trident 660 में राइड-बाई-वायर फीचर दिया गया है। वहीं, बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें रोड और रेन जैसे दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें ग्राहकों को ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ फुल LED लाइटिंग मिलेगी। इसमें नया फुल- कलर TFT डिस्प्ले के साथ ऑप्शन्ल My Triumph कनेक्टिविटी सिस्टम भी मिलेगा। Triumph Trident 660 के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी चौड़ाई 790 मिलीमीटर और ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1407 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 189 किलोग्राम है। इसमें 14 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।

No comments:

Post a Comment