Wednesday, April 7, 2021

Royal Enfield ने दिया ग्राहकों को झटका, 13000 रुपये तक महंगी हुईं ये मोटरसाइकिलें, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट April 07, 2021 at 12:08AM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। कंपनी ने अपनी कई मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ा दिया है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल कंपनी ने जनवरी महीने में अपनी मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाया था। तब कंपनी ने कोरोना महामारी के कारण कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी का हवाला दिया था। कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल की कीमतों में 7,000 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग हैं। Bullet 350 की जनवरी 2021 में दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,33,446 रुपये थी, जो अब बढ़ कर 1,40,828 रुपये हो गई थी। Royal Enfield Bullet 350 X KS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,27,279 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1,34,347 रुपये हो गई है। Bullet 350 ES की कीमत 1,42,890 रुपये थी, जो अब 1,55,480 रुपये हो गई हैय़ Royal Enfield ने अपनी Classic 350 को करीब 10,000 रुपये महंगा कर दिया है। Classic 350 के डुअल चैनल एबीएस मॉडल की अब शुरुआती कीमत 1,80,880 रुपये है, जो 1,98,600 रुपये तक जाती है। Royal Enfield ने अपनी लेटेस्ट Meteor 350 मोटरसाइकिल की कीमत में 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 1,84,319 रुपये हो गई है, जो 1,99,679 रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment