Monday, March 29, 2021

NBT Auto Wrap: इस महीने ये 3 धांसू बाइक्स भारत में हुईं लॉन्च, रफ्तार के दीवानों का जीत लेंगी दिल March 29, 2021 at 05:30PM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन तीन फ्लैगशिप मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन बाइक्स में BS6 Kawasaki Ninja 300 से लेकर Honda CB500X और Benelli TRK 502X BS6 तक शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको उन तीन फ्लैगशिप मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारत में लॉन्च हुईं।


NBT Auto Wrap: इस महीने ये 3 धांसू बाइक्स भारत में हुईं लॉन्च, रफ्तार के दीवानों का जीत लेंगी दिल

नई दिल्ली।

आज हम आपको उन तीन फ्लैगशिप मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन बाइक्स में BS6 Kawasaki Ninja 300 से लेकर Honda CB500X और Benelli TRK 502X BS6 तक शामिल हैं। हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



2021 Kawasaki Ninja 300
2021 Kawasaki Ninja 300

कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने इस महीने अपनी BS6 Kawasaki Ninja 300 को लॉन्च किया। इसमें बीएस6 कम्प्यांट वाले इंजन के अलावा कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें बीएस6 कम्प्यांट वाला 296 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 38.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और स्लिपर कल्च के साथ आता है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें लाइम ग्रीन, एबोनी और कैंडी लाइम ग्रीन शामिल हैं।

BS6 Kawasaki Ninja 300 की भारतीय बाजार में 3.18 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है, जो इसके बीएस 4 मॉडल की तुलना में 20,000 रुपये ज्यादा है।



Honda CB500X
Honda CB500X

Honda CB500X कंपनी की नई एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसकी बिक्री Honda के बिगविंग (BigWing) डीलरशिप नेटवर्क के जरिए हो रही। बता दें कि ‘बिगविंग’ कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप चैन है, जहां Honda H’Ness CB 350 और Honda H'Ness CB 350 जैसी प्रीमियम मोटरसाइकिलों की पहले से बिक्री हो रही है। कंपनी ने इसे ‘ग्रेंड प्रिक्स रेड’ और ‘मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक’ जैसे दो कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इसमें 8-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 43.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन असिस्ट/स्लिपर कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Honda CB500X की गुरुग्राम एक्स-शोरूम कीमत 6,87,386 रुपये है।



Benelli TRK 502X BS6
Benelli TRK 502X BS6

Benelli TRK 502X BS6 में ज्यादा ऑफरोडिंग फीचर्स को लेकर फोकस किया गया है। बता दें कि TRK 502 कंपनी की एडवेंचर टूरर बाइक है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 500 सीसी का इनलाइन ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

TRK 502X BS6 के मैटेलिक डार्क ग्रे कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,19,900 रुपये है। वहीं, इसके प्योर व्हाइट और बेनेली रेड कलर वेरिएंट की कीमत 5,29,900 रुपये है।




No comments:

Post a Comment